Visakhapatnam News: विशाखापट्टनम में हुआ बड़ा हादसा चंद मिनटों में खाक हुई तिरुमाला एक्सप्रेस की 4 बोगियां प्रशासन परेशान देखें वीडियो
एजुकेशन ऑटोमोबाइल बिज़नेस

Visakhapatnam News: विशाखापट्टनम में हुआ बड़ा हादसा चंद मिनटों में खाक हुई तिरुमाला एक्सप्रेस की 4 बोगियां प्रशासन परेशान देखें वीडियो

Visakhapatnam News: विशाखापट्टनम में हुआ दर्दनाक हादसा तिरुमाला एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन पर 4 डिब्बे आग की चपेट में आए अच्छी बात यह रही कि उन डिब्बो में कुछ नही था। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को सूचना मिलते ही आग को काबू में पाया। यह घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई थी। रेलवे अधिकारी ने बताया इससे किसी भी गाड़ी या डिब्बो को कोई नुकसान नही हुआ Visakhapatnam News लेकिन तिरुमाला एक्सप्रेस के4 बोगियों में ही आग लगी थी। कुछ लोगो मालूम नही है कि Visakhapatnam News विशाखापट्टनम कहा है तो यह हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्टेशन पर यह घटना हुई है।

तिरुमाला एक्सप्रेस के डिब्बो में लगी आग?

न्यूज़ रिपोर्ट एजेंसी के अतिरिक्त ट्रेन में आग लगते की अधिकारी को सूचना दी गई जिससे हालात खराब होने से पहले आग पर काबू पा लिया। इस खटना को सुबह 10 बजे हुआ था। पुलिस अधिकारी ने अपनी टिप्पणी की है। और न्यूज को पूरी घटना विस्तार से बताई। तिरुमाला एक्सप्रेस विशाखापट्टनम 7 बजकर 30 मिनट तक खड़ी रही उसके बाद यह हादसा हुआ। खास बात यह कि उन डिब्बो में कोई भी यात्री नही बैठा था। ईएसएस घटना से कोई भी नुकसान नही हुआ ना किसी को कोई प्रॉब्लम हुई।

रेलवे की गाड़ी में आग कैसे लगी?

रेलवे के कर्मचारियों ने दुरन्त तत्काल आग भुजाने वाले फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिससे आग पर काबू पाया। वहाँ के कुछ कर्मचारी और अधिकारियों ने बोला कि हम लोग तो एफआईआर दर्ज कराने वाले है। लेकिन अभी तक आग लगने की पुष्टि पूरी तरह से नही हुई है। फिर उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। जिससे आग की पूरी पुष्टि हो सके। तो फोरेंसिक जांच के हिसाब से बताया कि शॉर्ट सर्किट या फिर कोई और कारण भी हो सकता है। अभी तो फोरेंसिक टीम सबूत को एक जूट करने में लगी है जिससे आग लगने की पूरी जानकारी हो सके।

तिरुमाला एक्सप्रेस कोचिंग डिपो जानी थी?

वहाँ के वाल्टेयर डिवीजन के DRM सौरभ प्रसाद ने बताया कि यह तिरुमाला एक्सप्रेस के डिब्बे रखरखाव के लिए कोचिंग डिपो जाने थे। लेकिन इसको प्लेटफार्म पर रखा गया था। वही सुबह 9 बजे को प्लेटफार्म पर आर पी एफ के कर्मचारियों ने जब धुँआ देखा। तो तत्काल फायर ब्रिगेड और स्टेशन के कर्मचारियों को तुरंत सूचना दी। जिससे आग पर 11 बजे काबू पा लिया उसके पश्चात प्रोटोकॉल के अतिरिक्त दो बगल के कोचों को छोड़कर बची हुई रेक को कोचिंग डिपो ले जाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *