Himachal Pradesh Weather Today
एजुकेशन

Himachal Pradesh Weather: मनाली में हुआ बड़ा हादसा अंजनी महादेव इलाके में फटा बादल पलचान में भारी मात्रा में हुआ नुकसान आज और कल के बारिश होने की असंका

Himachal Pradesh Weather Today : आप सभी लोग जानते हो कि हिमाचल प्रदेश में हर रोज बारिश व मौषम में बदलाव होता रहता है रिपोर्ट की माने तो हिमाचल प्रदेश में आज और कल हल्की हल्की बारिश होने की असंका जताई जा रही है। क्योंकि मनाली शहर में बादल फटने से वहाँ के लोगो को भारी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ा है। वही पर एक नदी में बने बिजली के प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान हुआ है। जिसमे की एक मकान तो पूरा पानी मे ढह गया।

Himachal Pradesh Weather Today हिमाचल के मनाली शहर में सोलंगनाला में अंजनी महादेव में रात को बादल फटने से भारी मात्रा में नुकसान हुआ उसके बाद पलचान के पुल में मलबा आ गया जिससे मनाली वाला रास्ता बंद हो गया वही पलचान में बादल फटने से मकान ढह गया था जिसको देखने आपकी भी रहू कांप जाएगी।

उसके बाद उस नदी में बन रहा एक बिजली का प्रोजेक्ट को नुकसान हो गया वही SDM मनाली रमण कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ देर रात में मौके पर पहुंचे। जिससे वहाँ पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहाँ के टूरिस्ट को बताया कि यहाँ पर बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। और तेज भारी बारिश आने की सम्भावना है।

हिमाचल में 27 से 30 जुलाई तक येलो अलर्ट

Himachal Pradesh Weather Today हिमाचल प्रदेश में 2 दिन तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। वही SDM ने 27 से 30 जुलाई तक कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से येलो अलर्ट घोषित कर दिया है। राजधानी शिमला प्रदेश में बुधवार को अधिकतर इलाको में काले बादल के साथ धूप भी निकलती नजर आ रही है। वहाँ पर ऊना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री का रिकॉर्ड दर्ज किया है।

वही कुछ ऐसे भी इलाके है जहाँ पर बारिश न होने के कारण मैदानी इलाकों में उमस की स्थिति बढ़ गई है वहाँ पर मिनिमम तापमान कई दिनों से बढ़ती नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से बरसात की वजह से कई इलाकों के 15 सड़कें और 62 बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी ठप पड़ गए।

वहीं एक उधर चंबा के बनीखेत के परिक्षेत्र में नगाली के मजधार गाँव को मंगलवार के दिन रात में आंधी से एक मकान और गौशाला की छत भी उड़ गई थी। फिर अगले दिन सुबह 7 बजे चंबा-तलेरू मार्ग में छो के अतिरिक्त नाले का पानी काफी बढ़ गया जिससे वहाँ के वाहनों की गति धीमी हो गई।

शिमला के किस किस जिले में था न्यूनतम तापमान जानिए

Himachal Pradesh Weather Today 18.6, कल्पा में 17.2, धर्मशाला में 21.5, ऊना में 24.6, नाहन में 25.5, सोलन में 23.4, मनाली में 22.6, कांगड़ा में 27.7, मंडी में 20.1, बिलासपुर में 29.0, हमीरपुर में 23.5, चंबा में 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वहीं अधिक तापमान में ऊना में 37.4, बिलासपुर में 35.2, चंबा में 36.0, हमीरपुर में 34.7, मंडी में 32.2, कांगड़ा में 31.0, सोलन में 30.5, नाहन में 28.4, धर्मशाला में 33.0, मनाली में 27.8 और शिमला में 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

wikipedia :- Click

अपने बच्चों के लिए खरीदिए ये Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन जो कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ वो भी 10,000 रुपए में जाने पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *