Sanstar Share Price: इस Sanstar Limited कंपनी को 1982 में इसकी शुरुवात हुई थी। इस कंपनी में आपको बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट और फूड, पेट फूड के इंग्रीडिएंट सॉल्यूशस तैयार किए जाते है। Sanstar ने IPO से पहले इन्वेस्टर्स से 153.05 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे। इस Sanstar Share Price सनस्टार कंपनी के प्रोमोटर गौतमचंद सोहनलाल चोधरी, संभव गौतम चोधरी और श्रेयांस गौतम चौधरी है। इस कंपनी की सालाना 2024 रेवेन्यू 10.58 प्रतिशत गिरकर 1,081.68 करोड़ रुपये पहुंच गया।
सनस्टार लिमिटेड के IPO आज शेयर मार्केट में बढ़ोतरी के साथ LIST हुआ। यह Sanstar Share Price का शेयर NSE पर 109 रुपये में ओपन हुआ जो की 95 रुपये के प्राइस बैंड से 14.73% से अधिक है। वही BSE पर Sanstar का शेयर 106.40 रुपए पर खुला था जो कि 12% अधिक है। इसके IPO को लॉन्च होने से काफी उत्सुक नजर आ रहे है। मार्केट के प्रोफेशनल एक्सपर्ट ने Sanstar के IPO को 130 से 135 रुपये के बीच का खुलने का अनुमान लगाया था।
Sanstar का शेयर हुआ प्रीमियम
Sanstar का शेयर आज सुबह से मार्केट में काफी तेज ट्रेंड कर रहा है। उसका कारण है IPO यह आज सुबह ग्रे बाजार में 35 रुपये के प्रीमियम पर था। उसके बाद एक्सपर्ट ने इस शेयर के IPO को 130 रुपये का अनु8लगाया था।
IPO से इकठ्ठा हुए पैसों का इस्तेमाल
इस IPO से Sanstar कंपनी को 181.55 करोड़ रुपये कमाए थे इन रुपये को कंपनी ने धुले प्लांट के विस्तार में केपिटल में लगा दिए ओर बाकी का उसने 100 करोड़ का लोन था तो उसको चुकाने में यूज़ कर लिए। उसके बाद कुछ पैसे आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में लगाया जाएगा।
Sanstar Limited के फाइनेंशियल्स
इस सनस्टार लिमिटेड कंपनी की हम फाइनेंशयिल्स को देखें तो इसका साल दर साल के अनुसार कंपनी की आय 10.58% तक कम हो गई है। वही इसके मुनाफे की बात करे तो 59.71% की ग्रोथ हुई है इस कारोबारी साल 2023 में इसकी आय ₹1,209.67 करोड़ से कम होकर साल 2024 में ₹1,081.16 करोड़ हो गई है। जिसमे इसका मुनाफा ₹41.81 करोड़ से ₹66.77 करोड़ तक पहुँच गया है।
- अपने बच्चों के लिए खरीदिए ये Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन जो कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ वो भी 10,000 रुपए में जाने पूरी डिटेल्स
- Xiaomi SU7 Price in India : Xiaomi ने मार्केट में उतारी न्यू धांसू इलेक्ट्रिक कार जानिए इसके फीचर्स और लुक?
- NEET-UG Revised Result 2024: नीट छात्रों के लिए खुशखबरी नीट की रिवाइज्ड रिजल्ट हुए घोषित जल्दी इस वेबसाइट से चेक करें
- Himachal Pradesh Weather: मनाली में हुआ बड़ा हादसा अंजनी महादेव इलाके में फटा बादल पलचान में भारी मात्रा में हुआ नुकसान आज और कल के बारिश होने की असंका
IPO क्या होता है?
जो लोग नए है उनके मन मे यह सवाल तो आया होगा कि IPO होता क्या है तो जो भी कंपनी अपने शेयर को हर किसी के लिए खरीदने का ऑप्शन देती है। तो इसको IPO बोला जाता है। इसकी FULL FORM इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होती है। यह कंपनी ऐसा इस लिए करती है कि इनको पैसों की जरूरत होती है तो यह कंपनी बाजार या बैंक से कर्ज लेने की बजाए यह अपने शेयर को पब्लिक को बेचकर और भी नए तरीके से पैसा इकट्ठा करती है उसी की वजह से इनको IPO लाया जाता है।