UP Weather यूपी में मिली गर्मी से बड़ी राहत आज से कब कब होगी बारिश जाने पूरी इन्फॉर्मेशन
एजुकेशन

UP Weather: यूपी में मिली गर्मी से बड़ी राहत आज से कब कब होगी बारिश जाने पूरी इन्फॉर्मेशन

UP Weather: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से काफी उमस की गर्मी देखने को मिल रही है। लेकिन अब बारिश पड़ने की वजह से कुछ दिन राहत मिल सकती है। UP Weather हमारे मौषम विभाग की टीम का कहना है कि मानसून दोबारा शुरू हो सकता है। वैसे तो मंगलवार को UP Weather यूपी के पूर्वी और दक्षिणी के इलाकों में हल्की बारिश से राहत मिल गई है।

मौषम विभाग का कहना है कि बुधवार से यूपी के कई दिन पुर्वी और पश्चिमी इलाको हल्की से कम बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मानसून ट्रफ के मध्य और भारत के उत्तर की और खिसकने से यूपी में हल्की वर्षों का संकेत बना हुआ है।

दिन के टम्प्रेचर की बात करे तो वही मंगलवार के दिन बस्ती में 40 डिग्री सेल्सियस तपमान दर्ज हुआ है। वही कानपुर में 39 डिग्री और हरदोई में 38.5 डिग्री सेल्सियस देखा गया है। और रात में बसती में सबसे कम 25.5 डिग्री, बुलन्दशहर में 26 डिग्री और वाराणसी में 26.5 का टम्प्रेचर देखा गया है।

वही उधर, कानपुर के बड़े इलाको में और उसके आसपास के जिलों में 31 जुलाई से 3 दिन तक 25 से 30 मिमी बारिश हो सकती है। यह मौसम विभाग ने इसको पूर्वनुमान लगाया है लेकिन अभी भी उमस से तेज गर्मी देखी गई है। कुछ जगह तो बारिश से कुछ दिन तक राहत मिली हुई है।

मंगलवार के दिन बिल्हौर के पास नानामऊ में हमे शाम के 4 बजे 23 मिमी बारिश का रिकॉर्ड दर्ज क्या गया। जिसमें की दिन का तापमान 36.4 और न्यूनतम 29.6 डिग्री तक रहा उसके बाद में हवा से अधिकतम नमी 85 और न्यूनतम 68 प्रतिशत दर्ज हुआ।

बारिश न होने का कारण एक यह भी है कि पाकिस्तान से मध्यप्रदेश के रास्ते बंगाल की खाड़ी तक जाने वाले मानसून ट्रफ दक्षिण की और चला गया। जिसकी वजह से एक सप्ताह से बारिश न हो रही है। जिससे कि काफी चटकती धूप से लोगों को परेशानी हो रही है। वही यह मानसून ट्रफ 4 से 5 दिनों में ये दक्षिण से उत्तर की और बढ़ेगा। जो कि पूर्वी यूपी में तेज बरसात का अनुमान लगाया गया है।

इस बार की गर्मी से लोग बहुत ज्यादा परेशान है जो अब दिन और रात का तापमान बढ़ता दिख रहा है। जो कि मंगलवार को इसका तापमान 37.4 न्यूनतम तापमान 29 सेल्सियस तक दर्ज हुआ है। सुबह तक तो घने बादल छाए रहे उसके बाद हवा से वह सारे उड़ गए लोग धूप से काफी परेशान हो गए।

मौसम विभाग के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि दक्षिण में मानसून ट्रफ के धीरे धीरे उत्तर की और बढ़ने का अनुमान है। जो कि 4 से 5 दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने से बारिश पड़ने की संभावना है।

मानसून ट्रफ क्या है?

तो आप सभी लोगों के मन मे यह सवाल जरूर से चल रहा होगा कि मानसून ट्रफ होता क्या है तो मानसून ट्रफ एक लंबा कम दबाव वाला क्षेत्र होता है जो कि पाकिस्तान के ऊपर कम गर्मी से लेकर और बंगाल की खाड़ी के मेन भाग तक फैला हुआ। ये मानसून परिसंचरण की अर्ध-स्थायी विशेषताओ में से एक है। यह आम तौर पर मानसून ट्रफ की और पूर्वी भाग में तो कभी दक्षिण की और तो कभी उत्तर की और दोलन करता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *