Zei Bharat

DeepSeek AI Kya hai: DeepSeek AI से कमाए मोटा पैसा जाने लाखो रुपए कैसे कमाए?

DeepSeek AI Kya hai

DeepSeek AI Kya hai:- भारत टेक्नॉलजी के मामले में सभी देश को टक्कर दे रहा है। क्योकि भारत में पहले लोग जायदातर चीन के ही प्रोडेक्ट को इस्तेमाल करते थे। लेकिन जबसे भारत के प्रधान नरेंद्र मोदी जी के सरकार बनी है तब से भारत को नई ऊचाई दी है। दुनिया भर में कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर लॉन्च होते रहते है जिनसे लोग बहुत जल्दी डरे रहते है। और चर्चा में रहते है हाल ही में एक DeepSeek AI भी भारत में चर्चे हो रहा है। AI को भारत में आने से काफी ऊंचाई छुई नहीं है। कुछ ऐसे भी लोग है जिनको उनकी नौकरी खतरे में पड़ने की वजह से अपने लिए खतरा साबित हो सकता है। कुछ ऐसे भी व्यक्ति होंगे जिनको इस DeepSeek AI के बारे में नहीं जानते है तो चलिए हम आपको बताने वाले है की DeepSeek AI क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे होगा।

DeepSeek AI क्या है?

Deepseek-V3 मॉडल एक एडवांस्ड open-source AI सिस्टम है। इस ऐप की कामियाबी कई देशों में देखी जा चुकी है जिसमें की USA , UK  और चीन जैसे देश शामिल हैं। यह DeepSeek  ऍप्लिकेशन  OpenAI के ChatGPT को भी पीछे छोड़ दिया है क्या आपको पता है की एप्पल के App स्टोर पर इसकी TOP -रेटिंग वाला ऍप्लिकेशन बन गया है। इसने ऐसी धारणा को चुनौती दी है कि AI स्पेस में USA का दब दबा बना रखा है। DeepSeek की अचानक हुई इस ग्रोथ ने सिलिकॉन वैली का ध्यान अपनी ओर खींचा है। Deepseek मैं सीक का  मतलब नॉलेज डिस्कवरी  और लगातार अपडेट के लिए है. ये कटिंग-एज सॉल्यूशन के लिए कंपनी की कमिटमेंट को दिखाता है। यह क्रिएटिविटी और पावर को दिखाने के लिए इसमें वाइब्रेंट कलर्स यूज किए गए हैं। तथा यह ब्लू  शेड्स ट्रस्ट, इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी को दिखाती हैं। इस DeepSeek ऍप्लिकेशन को 2.6 मिलियन लोगो ने अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर रहे है

DeepSeek AI को किसने बनाया है?

Deepseek ai को Liang Wenfeng नामक व्यक्ति ने बनाया है। एआई वर्ल्ड में इन्होंने अमेरिका को महुँ तोड़  जवाब दिया है। यह चैटजीपीटी के टक्कर में अपना चैटबॉट लाकर मार्केट में अवेलेबल सभी AI कंपनियों के पसीने छुड़ा दिए हैं।  वे 1980 के दशक में चीन के ‘पांचवें दर्जे के शहर’ ग्वांगडोंग में पले-बढ़े, जैसा कि उन्होंने 2024 के एक इंटरव्यू में बताया था। उनके पिता एक प्राइमरी स्कूल के टीचर थे। हालांकि कुछ लोग उन्हें चीन का सैम ऑल्टमैन भी कहते हैं। वैसे यहां तक का सफर काफी दिलचस्प रहा होगा ।

DeepSeek AI का मतलब क्या है?

Deep – आपको पता नहीं होगा की की इस एप्प का नाम deep क्यों रखा तरसल deep का अर्थ है। रिसर्च, इनोवेशन और बेहतरीन अंडरस्टेंडिंग होता है जो की कम्पनी के मुश्किल समय पर बेहतरीन जवाब देने में सक्षम है।

Seek – इसके पीछे seek का अर्थ है। किसी भी चीज के बारे में नॉलेज, डिस्कवरी और तुरंत सही करने का प्रतीक मन गया है। जो की कम्पनी के कमिटमेंट को दर्शाता है।

Visual Design- इसके Logo के डिजाइन में आपको लहरें और परतों की बहतरीन डिजाइन में एलिमेंट बनाया हुआ है। जिससे की एक्स्प्लोरेशन प्रोग्रेस व इनोवेशन की तरफ यात्रा का प्रतीक माना गया है। इसमें नीले रंग के शेड्स बने हुए है। DeepSeek का logo नॉलेज ड्राइवन आइडेंडिटी को दर्शाता है।

जरूर पढ़े:-

Deepseek Se Paise Kaise Kamaye

जब भी कभी भी नई चीज आती है तो उसका क्रेज बहुत बढ़ जाता है। और लोगो के लिए न्यू अपॉर्चुनिटी बन जाती है। पैसे कमाने की जैसे की पहले भी काफी टूल ऍप्लिकेशन Chatgpt ने हमको करोड़ो पैसे कमा कर दिए थे। अगर अपने chatgpt से पैसे नहीं कमाए है तो कोई बात नहीं लेकिन deepseek ऍप्लिकेशन से आप लोग 0-10 लाख कमा सकते हो। इसका इस्तेमाल हम भी कर रहे है। और भी कई मोटा पैसा छापे अगर आपको पूरी इन्फॉर्मेशन चाहिए की कैसे आप लाखो रुपए कमा सकते हो तो निचे दिए गए इस वीडियो को जरूर से पूरा देखे जिससे की आप लोगो की बहुत हेल्प होगी और आप भी अच्छी कमाई कर सकते हो।  

Exit mobile version