Samay Raina: समय रैना भारत का एक जाना माना चेहरा था। जो की यह अपनी कॉमेडी से बहुत जायदा वायरल हो रहे थे। लेकिन समय रैना कई दिनों से चर्चा में बने हुए है चर्चा में रहना का मुख्य कारण है समय का India’s Got Latent शो जिससे यह सारा विवाद हुआ समय के इस शो में Ranveer Allahbadia ने अश्लील टिपडी की थी जिससे यह बहुत ट्रोल हो रहे है जो की मुंबई पुलिस ने इन पर FIR दर्ज कर दी है उसके बाद समय ने अपने यूट्यूब शो India’s Got Latent से सारी vides डिलीट कर दिया है वैसे तो समय रैना कॉमेडी की जगह पर शतरंज के महान खिलाड़ी बनना चाहते थे। जानिए कब होगी पूछताछ?
Samay Raina को सोशल मिडिया पर कश्मीर के टैग लाइन से जोड़ने लगे क्योकि उन्होंने कश्मीर से जुड़े ऐसे धमाकेदार चुटकुले बनाए थे जिससे लोगो की हसी रुख नहीं रही थी वही समय को बचपन का ट्र्रॉमा जुड़ा था इन्होने इंजीनियर कर रखी है जो की यह पढाई में काफी बहतरीन थे लेकिन इन्होने ओपन माइक को ही सिलेक्ट क्या था फिर इनको शतरंज से काफी रूचि लगने लगी जो की शतरंज के अच्छे खिलाडी रह चुके है। इन्होने अपने इस शतरंज के खेल को Youtube पर लाइव स्ट्रीमिंग में खेलते थे जिससे इनको बहुत लोग जानने लगे और इनकी ग्रोथ बढ़ती गई समय रैना ने सोचा की कॉमेडी को छोड़ कर चेस का प्लेयर बन जाता हूँ वही इनके कुछ पुराने चुटकुले इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहे थे। जिससे पब्लिक ने डार्क कॉमेडी का टैग दे दिया था।
Samay Raina से इस दिन होगी पूछताछ?
समय रैना ने कुछ ऐसे गलत वर्ड इस्तेमाल किए जिससे लोगो ने इन पर FIR दर्ज कर दी है लेकिन यह अभी पुलिस हिरासत में नहीं है समय रैना के वकील ने पुलिस अधिकारियो से बातचीत करके समय माँगा क्योकि समय रैना अभी भारत में उपस्थित नहीं है ववह अमेरिका में है जिससे उनके वकील ने पुलिस से अनुरोध करके पुलिस ने उनको 10 मार्च तक का समय दिया है। जो की Samay Raina इंडियाज गॉट लेटेंड में अश्लील टिपणी के इस मामले फसे समय रैना को मिली बड़ी राहत जो की मुंबई पुलिस ने उनको 10 मार्च तक का वक्त दिया है वैसे तो पुलिस ने उनको 17 और 18 फरवरी को पूछताछ के बुलाया था लेकिन वः अमेरिका में होने कारण तारीख को आगे बड़ा दिया गया है पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया पर भी मुकदमा दर्ज क्या गया है और मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची तो वहाँ पाया की गेट पर टाला लगा हुआ है और फोन को बंद कर रखा है।
यह FIR बीजेपी के कार्यकर्त्ता ने यह शिकायत दर्ज की थी और अपूर्वा मुखीज, आशिस चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया कई अन्य लोगो के बयान दर्ज किए गया है लेकिन अभी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है क्योकि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कम से कम 50 लोगो के बयान दर्ज होने चाहिए जिसमें कुछ ऐसे भी है जो शो में भाग ले रखा था। समय ने वैसे तो सिर्फ शो की वीडियो को डिलीट करा है उनके चैनल पर कभी भी ये एपिसोड देखने को नहीं मिलगे न ही उनके चैनल पर कोई भी किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
- Samay Raina Net Worth: भारत के वायरल डार्क कॉमेडियन Samay Raina की कुल सम्पति जानकर हैरान हो जायेगे
- RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में 10वी पास वालो के लिए निकली भर्ती अभी करें आवेदन डारेक्ट लिंक?
Youtube से समय ने की वीडियो डिलीट?
रणवीर ने अश्लील कमेंट क्या था जिससे बहुत लोगो ने Samay Raina से शो को बुरा भला बोलने लगे थे कुछ लोगो का कहना है की इस शो को बच्चे भी देखते है जो की इन एपिसोड में बोली जाने वाली बातो से बच्चो पर बहुत बुरा असर पड़ने लगेगा जब समय इन विवादों में घिरने के बाद उन्होंने बताया की यह शो सिर्फ लोगो को हँसाने ओर एंटटेन्मेंट के लिए है जो की वह इसकी जाँच कराने में एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगे। समय रैना को वीडियो डिलीट होने से बहुत बड़ा चटका लगा है और उनको नुकसान हुआ है क्योकि इनकी हर वीडियो पर करोडो व्यू थे जिससे लोगो को देखने के लिए नहीं मिलेंगे उससे कमाई भी रुख जाएगी उनको अब तक के पैसे मिल जायगे।