Zei Bharat

Xiaomi SU7 Price in India : Xiaomi ने मार्केट में उतारी न्यू धांसू इलेक्ट्रिक कार जानिए इसके फीचर्स और लुक?

Xiaomi SU7 Price in India

Xiaomi SU7 Price in India: नमस्कार साथियों हमारी साइट में आपका स्वागत है। तो क्या आप सभी को मालूम है कि Xiaomi ने कार को लॉन्च करने वाली है। आप तो सोच रहे होंगे कि शिओमी एक मोबाइल की कंपनी है तो फिर कार कब से बनाना शुरू कर दिया। आपभी हैरान होंगे जैसे कि में हुआ हूं शिओमी ने Xiaomi SU7 कार को धाकड़ तरह से पूरी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बनाई है। जिसको बनाने में कई कंपनी फेल हो गई है।

और इसकी खास बात यह है कि ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घण्टे की तेज रफ्तार पकड़ती है वो भी 2.78 सेकंड में। इसको सुनकर आपके भी होश उड़ गए होंगे इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार SU7 को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया गया है। इस गाड़ी को बीजिंग ऑटोमोटिव इंड्रस्टी होलिडिंग कंपनी लिमिटेड ने इसको डिजाइन कर हुआ है जो कि इसको MI ब्रांड में बेचा जाएगा। तो चलिए आपके भी मन मे सवाल चल रहे है कि इस कार में क्या फीचर्स है इसका लुक कैसा है तो उसके लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक रीड करे।

Xiaomi SU7 Electric Car

मार्केट में Xaiomi ने अपनी इलेक्ट्रिक को इस तरह बनाया है जो कि आप इसके एक लुक को देखकर आप भी फिदा हो जाओगे। इस कार की रफ्तार काफी तेज है। अभी तो इस कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च क्या गया है। इस कार में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। जो कि SU7, SU7 PRO और SU Max के यह तीन वेरिएंट मिलने वाले है। और भी इसके फीचर्स जानने के लिए पूरा पढ़े।

Xiaomi Electric Car SU7 के धमाकेदार फीचर्स

इस शिओमी कार में आपको काफी धमाकेदार लग्जरी फीचर्स मिलने वाले है। यह कार आपको 3 कलर में मिल जाएगी जैसे स्किम एक्वा ब्लू, मिनरल ग्रे और वर्डेंट ग्रीन के रंग में आती है। और इसमें सेफ पार्किंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल लगा हुआ है और इसमें आपको High डिफिशिएंसी वाले 11 कैमरे की सेफ्टी गाड़ी है। इसमें आप 3 मिली मीटर वाले वेब रडार लगे हुए है। अगर अंदर की बात करे तो इसमें 16.1 इंच का 3 सेंटर कंसोले लगी हुई है। इसका डेशबोर्ड 7.1 इंच का रोटेटिंग है उसके बाद 56 इंच की HUD डिस्प्ले दी गई है यह कार फीचर्स के मामले में अच्छी गाड़ी को पछाड़ देगी।

Xiaomi SU7 EV Engine & Mileage

तो भाई अब बात आती है की इस कार में कौनसा ईंजन लगा हुआ और कितने की माइलेज देने वाली है। तो यह Xiaomi SU7 EV में आपको 73.6 kWh लगा हुआ है जिसके बाद आप इसको एक बार चार्जिंग करने के बाद 700 किलोमीटर तक कि रेंज मिल जाएगी और इसका बड़ा 94.3 kWh की बैटरी का बेहतरीन ऑप्शन मिलने वाला है। इससे 830 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी इन दोनों की बैटरी पैक रियर व्हील ड्राइव के साथ आती है।

इसकी Top रेंज वेरिएंट से 673 hp की पावर है जो 838 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होती है इसको इलेक्ट्रिक सेडान में मिलने के बाद ये 2.78 सेकेंड में 0 से 100 kmph की तेज गति पकड़ने में सकक्षम है. यह गाड़ी की आपको टॉप स्पीड 265 kmph में होगी। लेकिन इनके दोनों RWD ट्रिमस से 299 HP की शक्ति और 400 NM के साथ टॉर्क प्राप्त होगा।

Xiaomi SU7 EV Price in India

आपके मन मे सवाल होगा कि यह Xiaomi SU7 EV गाड़ी की कीमत कितनी होगी तो यह आपको 24.79 लाख रुपये की मिलेगी अगर इसके दूसरे वेरिएंट की बात करे तो SU7 Pro की कीमत 28.23 लाख रुपये है। अगर इसके हम टॉप रेंज की वेरिएंट की बात करे तो वह 34.42 लाख को पढ़ जाएगी वैसे तो यह Xiaomi SU7 EV कार को 9 जुलाई में ही लॉन्च कर दिया था। लेकिन अभी तो भारत मे लॉन्च नही हुआ है। जैसे ही लॉन्च होगा तो हम आपको नोटिफिकेशन भेज देंगे।

Xiaomi SU7 Review

Kismis khane ke fayde

wikipedia

Exit mobile version