HMPV Virus Cases in India
एजुकेशन

HMPV Virus Cases in India: वायरस चीन ही भारत में भी में डर का माहौल फिर से हो सकती कोरोना जैसी हालत जानिए लक्षण और बचाव

HMPV Virus Cases in India: नमस्ते मेरे प्रियजनों आपको सभी लोग जानते है की चीन में HMPV वायरस फैला हुआ है जो की भारत के लिए भी चिंता जनक है क्योकि इस HMPV Virus Cases in India में कुछ केस सामने आए है जिससे लोग घबरयाए हुए है आप सभी को पता ही होगा की 2020 में भी कोरोना वायरस ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बहार निकलने में मजबूर कर दिया था हर व्यक्ति को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले रखा था जिससे बच पाना बहुत मुश्किल था ऐसे ही अब फिर एक और वायरस आ चूका है जिसका नाम HMPV कहा गया है जो की कोरोना वायरस से भी जयदा खतरनाक है और तो और इसकी चपेट में छोटे बच्चे  आ रहे है जिससे भारत सरकार इससे लड़ने के लिए पूरी व्यवस्ता बना रखी है। इस वायरस से दुनियाभर में चिंता बड़ी है। इस HMPV वायरस की दुनियाभर में चर्चा हो रही है हमारे भारत सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को इससे लड़ने के लिए अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया की इससे जायदा घबराने की जरूरत नहीं है।

भारत में HMPV के केस कितने है?

जिस तरह से चीन में HMPV वायरस से कई केस सामने आ रहे है लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है की चीन में कितने केस है माना जा रहा है की चीन में मामले इतने बड़ चुके है की हॉस्पिटल में बैड कम पड़ चुके है वही अब भारत में भी HMPV वायरस में एंट्री करली है जो की भारत में पहला HMPV केस 6 जनवरी को कर्नाटक में 8 महीने की बच्चा को हुआ है और दूसरा केस भी कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची को हुआ है तीसरा केस गुजरात में 2 महीने के बच्चा  को हुआ है चौथा तमिलनाडु में 69 वर्ष बुजुर्ग में पाया गया है कुल मिलाकर भारत में अब तक HMPV के 13 केस पाए गए है चेनाई, मुंबई, यूपी, नागपुर जैसे कई राज्यों में पाए गए है। जिसमे 4 बुजुर्ग है और बाकि छोटे बच्चे है।

HMPV वायरस के 8 खतरनाक लक्षण?

इस HMPV वायरस में कोरोना से हटकर लक्षण पाए गए है और उससे भी अधिक खतरनाक लक्षण है चलिए बताते है क्या क्या लक्षण है जिनसे आपको भी पता लग सके की हमे कहि HMPV वायरस के चपेट में तो नही जिससे की अगर यह 8 लक्षण आपके शरीर में दिखे तो आप उसका सही डॉक्टर से इलाज करा सको।

लक्षण :-

  1. खासी या बहती नाक भी HMPV हो सकता है।
  2.  माशपेशियों में दर्द होना HMPV का सकेत हो सकता है।
  3. अगर आपको सिर दर्द का एहसास हो रहा है तो नजर अंदाज न करें
  4. आपको डीहाइड्रेशन हो रहा है तो भी HMPV के संकेत भी हो सकते है।
  5. अगर आपको घबराहट होती है तो भी HMPV  के सकेत है।
  6. आपके बॉडी में अगर थकान महसूस होती है तो भी HMPV के संकेत हो सकते है।
  7. अगर आप साँस लेने में दिकत हो रही है तो अपना चेकप जरूर कराए।
  8. अगर आपको लम्बे समय से बुखार हो रहा है तो भी HMPV के संकेत हो सकते है।

HMPV वायरस के बचाव?

HMPV वायरस का पूरा नाम Human metapneumoviru है। इससे बचने के लिए आपको अपने महुँ पर मास्क जरूर से लगाके रखें अपने हाथों को सेनिटीजेर से साफ रखे या फिर बार बार थोते रहे और हर किसी से चुपके नहीं लोगो से दुरी बनाए रखें आप दिन भर में पानी अधिक पिए शर्दी या बुखार आने पर अपने आपको को डॉक्टर के पास जाए छीकते समय टिसू या रूमाल का उपयोग करें। बार बार आँखो महुँ को छूए नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *