lakshay chaudhary attack
बिज़नेस

Lakshay Chaudhary Attack: यूटूबर लक्षय चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला बाल बाल बचे दिल्ली पुलिस से मांगी मदद देखे पूरी वीडियो?

Lakshay Chaudhary Attack: लक्ष्य चौधरी सोशल मीडिया पर एक जाना माना नाम है यूटूबर इंड्रस्ट्री के काफी अच्छा नाम है इन्होने दावा क्या है की कुछ लोग उनकी कार का पीछा कर रहें थे और 8 से 10 लोगो का समूह ने हमला किया था इसकी पुष्टि खुद लक्ष्य चौधरी ने की है जो की उन्होंने हत्या करने का प्रयास बताया था और बताया की 16 फरवरी की सुबह को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे थे उसी समय थोड़ी देर बाद ही यह घटना हुई थी जिसका लक्ष्य चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है

लक्ष्य चौधरी बताना पूरा मामला?

लक्ष्य चौधरी अपने चटपटे Rosting के videos बनाते है। जो कि Rosting के लिए मशहूर है वह लक्ष्य चौधरी रूस की ट्रिप पर गए थे फिर उनका कहना है कि आरोपी ने। हमारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हमको ट्रैक कर रहे थे। जो कि उनकी मास्को की फ्लाइट सुबह 4:30 बजे दिल्ली के IGI हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर उनकी फ्लाइट उतरी थी। उसके बाद हमारा दोस्त स्कॉर्पियन से हमको लेने आया था बाद में उससे कार मेने ले ली थी। वही कुछ ही देर बाद उन्होंने खुद एक स्टोरी में इस भयानक इस्तिटेंट को बताया।

जिसमे उन्होंने बताया था कि उन पर कई कारो से 8, 10 लोगो ने हमला कर दिया। यह पूरी घटना उनके डैशकेम में पूरी तरह रिकॉर्डिंग हो गई। माना जा रहा है कि यह हमला जिन पर रोस्टिंग वीडियो बनाया था उन्हीने करवाआया था। ओर लक्षय ने बताया था कि जिन्होंने उन पर हमला क्या था तो उनके हाथों में लाठी डंडे कट्टा जैसे असला मोजूद था। जिसमे बताया कि अगर हमारी red लाइट पर से थोडी देर और रुखती तो उन पर जानलेवा हमला हो सकता था।

लक्षय चौधरी ने अपनी दूसरी स्टोरी में बताया था कि एक थार गाड़ी उनके पीछे लगी हुई थी। जिसका नम्बर DL83BE9809 है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि थार गाड़ी से कुछ व्यक्ति उतरते है और लक्ष्य चोधरी की कार का शीशा फोड़ देते है। हमला कर देते है। जिसका लक्ष्य ने तीसरी स्टोरी में पूरी कार की वीडियो शेयर की थी पूरा वीडियो हमने निचे दिया है आप इसको देख सकते है।

https://x.com/gharkekalesh/status/1890969179299131856?t=lVZfLUBJyIgnmRZZW2x7Mw&s=19

Read More :-

Samay Raina: को मिली पुलिस से बड़ी राहत हो सकती है बड़ी करवाई जानिए इस दिन होगी पूछताछ?

Remini App Kya Hai | Remini एप्प से 1 क्लिक में फोटो एडिट करें?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *