Remini App Kya Hai
टेक्नोलॉजी

Remini App Kya Hai | Remini एप्प से 1 क्लिक में फोटो एडिट करें?

Remini App Kya Hai: हेलो दोस्तो आप सभी का मेरी वेबसाइट में हार्दिक अभिनंदन i Hope आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Remini App Kya Hai और आप लोग Remini Ai का उपयोग करके अपनी फोटो को बेहतरीन तरह से एडिट कैसे कर सकते हो। कुछ लोग ऐसे भी है जिनको तो editing बिल्कुल भी नही आती है। और कुछ को थोड़ी बहुत आती है। कई ऐसे लोग है जो कि Picsart, Snapsheed, Lightroom जैसे कई और एप्पलीकेशन को इस्तेमाल करते है जिनमे आपको फोटो को बहुत ज्यादा एडिट करने में समय लगता है। कुछ लोग तो एडिट भी नही करते है। इस एप्प में आपको कई नए तरह तरह के फिल्टर देखने को मिल जाते है।

जो कि आपके फोटो में जान डाल देगा। ओर इंस्टाग्राम पर आपका फ़ोटो बहुत ही तगड़ा लगेगा। आप जानते है कि Photoshoot कराना और उनको Edit करना दोनों ही लोगो को पसंद आते है। जिससे कुछ लोग तो दूसरों से पैसों में Edit करवाते है। अब उसके लिए आपको ज्यादा दिमाग मारने की जरूरत नही है अब आप Remini AI की सहायता से आप फ़ोटो एडिट कर पाओगे। दुनिया मे कुछ नए AI Photo Editing एप्पलीकेशन और सॉफ्टवेयर लॉन्च हो रहे है। जिसमे की अब ये Remini App जो कि आपके फ़ोटो को 1 Click में एडिट कर सकते हो।

Remini App Kya Hai

यह Remini एप्प आपको काफी बार दिख गया होगा लेकिन आपने इस पर ज्यादा ध्यान नही दिया होगा। क्योंकि यह काफी पॉपुलर एप्पलीकेशन है। अब बात आती है कि Remini App क्या है? तो आप सभी लोग इस Remini एप्पलीकेशन की सहायता से आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है। ये एप्पलीकेशन आर्टिफिशियल यानी (AI) की मदद से आपके Photo की Quality को Enhancer करता है जिससे आपकी फ़ोटो रोओ और HD बन जाती है। इसलिए आप भी इस Remini एप्पलीकेशन को अच्छे से इस्तेमाल जरूर करें।

Remini Photo Enhancer किस तरह से काम करता है?

दरसल इस एप्पलीकेशन से आप अपने फोटो को AI की सहायता से चंद ही सेकंडों में फ़ोटो को एडिट कर पाओगे। जो कि पर्सनॉल मुझे बहुत ही सरल लगता है। वही इस AI एप्पलीकेशन जटिल नूट्रल नेटवर्क, गहन के एल्गोरिथ्म और Photo प्रोसेसिंग के अनुसार कार्य करता है। दरसल इस एप्पलीकेशन में जब अपना फोटो अपलोड करोगें तो उस फ़ोटो में AI आपकी पिक्चर से डार्क सर्कल, ब्राइटनेस ai आपके फ़ोटो को बेहतरीन फ़ोटो में बदल देगा। वही अगर आपके पास कोई पुरानी फोटोज पड़ी है तो भी आप इस Remini app से पिच्चर का रिजोल्यूशन को एडजेस्ट कर देता है। साफ न होने पर भी साफ कर देता है। जो AI अपने उपयोग के अनुसार एक अच्छा रिजल्ट निकाल देता है। और यह काम करने में मात्र आपको 1 से 2 मिनट लगते है।

Remini App Use कैसे करें?

  1. आपको remini अप्प को यूज़ करने के लिए सबसे पहले Remini एप्पलीकेशन को ओपन करना है।
  2. उसके बाद आपको Sign in करने का ऑप्शन मिलेगा अपनी Gmail से लॉगिन कर ले।
  3. अब आपके सामने Remini का डैशबोर्ड आ जाएगा। उसके बाद आप जिस भी फ़ोटो को एडिट करना है उसको अपलोड कर दें।
  4. उसके बाद आपके सामने Enhance के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। धोड़ी देर लोडिंग होगी।
  5. उसके बाद आप स्लाइडर की सहायता से Before और After कर सकते हो।
  6. अब आप Save पर क्लिक करके Save कर लें।
  7. अगर आपको उस फ़ोटो में कुछ भी करना है तो चेंज कर सकते हो।

जरूर पढ़े :-

Remini App के बेहतरीन फीचर्स

1. AI Enhance -:

Remini एप्पलीकेशन में जो मुझे सबसे अच्छा और तगड़ा फीचर्स लगा है वो AI Enhance है। इससे आप अपनी किसी भी फ़ोटो को निखारने में AI से डिडिक्टेड करके अपने आप बेहतरीन फ़ोटो बना देता है। जैसे कि Sharpness, Brightness, Contrast, Situation इन सभी को अपने आप 1 क्लिक में एन्हांस कर देता है। यह किसी भी फ़ोटो के अकॉर्डिंग एडजेस्ट कर देता है। जो कि एक निखरता फ़ोटो लगता है।

2. Image Restoration -:

यह Image Restoration को पहले हम लोग फ़ोटो के लिए फोटोशॉप का यूज़ करना पड़ता था। फिर भी उससे लोगो का काफी समय खराब होता था। लेकिन जब। से remini ने यह Image Restoration का ऑप्शन आया है लोगो का काम सरल हो गया है।

3. Unblur Sharpener -:

यह उन सभी फीचर्स में से एक Unblur Sharpener फीचर्स है। आपके मन मे आ रहा होगा कि फ़ोटो को ब्लर करने के लिए होगा तो ऐसा नही है दरसल यह आपकी किसी भी ब्लर फ़ोटो को शार्प करने के लिए यह फीचर्स है। क्योंकि शार्प करना थोड़ा मुश्किल काम होता है। वही अब Remini के Unblur Sharpener का यह फीचर्स ब्लर इमेज को बहुत ही शार्प बना देता है।

4. Image Enlarger -:

आप सभी की कई फोटो होती है जिसमे रेजोल्यूशन बहुत कम होता है। जो कि आप फ़ोटो को जूम करोगें तो आपकी फ़ोटो के पिक्सल फटने लगते है। जिससे आपकी इमेज क्लियर नही दिखती है। तो Remini ने AI Image Enlarge का फीचर्स दे रखा है। जिससे फ़ोटो में पिक्सल ऐड कर देता है। जो कि इमेज का रेजोल्यूशन अधिक हो जाता है।

5. Color Fixer -:

भारत मे कितना अधिक पर्यावरण है जो कि साफ न होने से आपकी फ़ोटो में कलर ग्रेडिंग की समस्या आती है। प्रदूषण के चलते कैमरे में कलर कैप्चर नही हो पाता है। और आपकी फ़ोटो डार्क सी लगती है। तो आप Color Fixer के इस फीचर्स का उपयोग करके आप फ़ोटो को कलर फूल बना सकते हो।

6. Video Enhancer -:

इसमें आप वीडियो को भी कलर ग्रेडिंग कर सकते हो। और वो भी 1 क्लिक में वीडियो में। कलर फूल करना सबसे कठिन टास्क होता है जो कि आप इस Video Enhancer की सहायता से आप काफी सरलतापूर्वक कार्य को कर पाओगें क्योंकि वीडियो में कलर ग्रेडिंग करना बहुत मुश्किल होता है इससे आप कर सकते हो।

Remini AI App Install कैसे करें?

हमने आपको बताया कि कैसे आप फ़ोटो ओर वीडियो को किस तरीके से बहतरीन बना सकते हो। अब बात आती है कि इस Remini एप्पलीकेशन को आप कहा से Install कर सकते हो। तो यह एप्प आपको Play Store पर आसानी से मिल जाएगा। प्ले स्टोर पर आपको Remini डालकर सर्च कर लेना है। यह पूरा फ्री एप्पलीकेशन है। वही अगर आप इसका Pro वर्जन खरीदोगे तो आपको पैसे चार्ज करने होंगे। यह Android और IOS दोनों में Available है। इसके प्ले स्टोर पर 100 Million लोगो ने इससे अपने। स्मार्ट फोन में Install करके रखा है। यह 31MB का छोटा सा app है।

Conclusion :-

तो आप सभी लोगो को पता चल गया होगा कि Remini App Kya Hai और इसके क्या फीचर्स है कैसे यूज़ कर सकते है। हम आशा करते है कि अपने इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ा होगा। अब आप लोग इसकी मदद से एक क्लिक में फ़ोटो को एडिट कर सकते है। कुछ लोग इसके पैसे देते है। तो उनके लिए काफी लाभदायक है। और भी ऐसी जानकारी पाना चाहते है तो हमारी साइट पर आप बनें रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *